नीमच । कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा ने नीमच जिले में शीतऋतु एवं तापमान में आई गिरावट को दृष्टिगत रखते हुए विद्यार्थियों के स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से जिले में कक्षा नर्सरी से कक्षा 8वीं तक सभी शासकीय, अशासकीय, सी.बी.एस.ई., आई.सी.एस.ई. एवं समस्त बोर्ड से सम्बद्ध शैक्षणिक संस्थाओं को प्रात: 9 बजे के पूर्व संचालित नहीं करने का आदेश जारी किया है। परीक्षाएं पूर्व निर्धारित समयानुसार ही संचालित होगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। सभी शिक्षण संस्थाओं को उक्त आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए है।