श्रीमद भगवतगीता हमें कर्म एवं भक्ति मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है – डॉ. मोहन यादव

Neemuch headlines December 11, 2024, 5:22 pm Technology

नीमच । श्रीमद भगवतगीता हमें कर्म मार्ग एवं भक्ति मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है। यह पवित्र ग्रंथ सनातन संस्‍कृति की ओर ले जाती है। प्रदेश सरकार जनकल्‍याण के मार्ग पर निरंतर चल रही है, यह बात मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गीता जयंती के अवसर पर भोपाल में आयोजित राज्‍यस्‍तरीय गीता महोत्‍सव एवं मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण अभियान के शुभारंभ समारोह को मुख्‍य अतिथि के रूप में सम्‍बोधित करते हुए कही।

इस मौके पर संगठन प्रभारी हितानंद जी, उप मुख्‍यमंत्री  राजेंद्र शुक्‍ल, जगदीश देवड़ा, भोपाल के प्रभारी मंत्री चेतन कश्‍यप एवं संस्‍कृति मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी सहित मंत्रीगण, विधायकगण एवं जनप्रतिनिधि मंचासीन थे। मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने उद्बोधन में कहा, कि भगवान कृष्‍ण के मुखारविंद से निकली श्रीमद भगवतगीता के माध्‍यम से मध्‍यप्रदेश में अद्वितीय रिकॉर्ड स्‍थापित हुआ है, इसके लिए मैं हृदय से आभार व्‍यक्‍त करता हूं। मुख्‍यमंत्री ने कहा, कि गीता जयंती के शुभ अवसर पर 1.28 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में 1572 करोड़ रूपए की राशि सिंगल क्लिक के माध्‍यम से अंतरित की गई है। साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 55 लाख से अधिक हितग्राहियों के खाते में 334.38 करोड़ की राशि अंतरित की गई है। उन्‍होंने कहा, कि प्रदेश में 11 से 26 दिसम्‍बर तक जनकल्‍याण पर्व मनाया जा रहा है और 11 दिसम्‍बर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। कार्यक्रम को उप मुख्‍यमंत्री राजेंद्र शुक्‍ल, संस्‍कृति मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, प्रभारी मंत्री चेतन कश्‍यप ने भी सम्‍बोधित किया।

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश के साथ ही नीमच जिले की 1 लाख 60 हजार 629 लाड़ली बहनों के खाते में नवम्‍बर पेड इन दिसम्‍बर 2024 की 1250 रूपये प्रति हितग्राही राशि का अंतरण भी किया। प्रारंभ में संस्‍कृति सचिव शिवशेखर शुक्‍ला एवं संस्‍कृति संचालक ने अतिथियों का स्‍वागत किया। इस अवसर पर दिनेश पाणिग्रही पाठशाला के विद्यार्थियों ने सस्‍वर गीता के श्‍लोकों का वाचन किया।

गिनिज बुक रिकॉर्ड के ऋषिनाथ ने 5 हजार से अधिक आचार्यों द्वारा श्रीमद भगवतगीता के श्‍लोकों का एक साथ सस्‍वर वाचन करने पर स्‍थापित रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र भी मुख्‍यमंत्री जी को भेंट किया। मध्‍यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक  इलैया राजा ने वाल्मिकी रामायण एवं श्रीमद भगवतगीता की प्रतियां भी भेंट की। आभार भोपाल कलेक्‍टर  कौशलेंद्र विक्रमसिंह ने व्‍यक्‍त किया।

इस राज्‍यस्‍तरीय कार्यक्रम का जिला मुख्‍यालय नीमच के एन.आई.सी. कक्ष में सीधा प्रसारण किया गया। एन.आई.सी. कक्ष में कलेक्‍टर  हिमांशु चन्‍द्रा, कार्यक्रम अधिकारी श्री टी.सी. मेहरा एवं लाड़ली बहने उपस्थित थी। गीता महोत्‍सव एवं जनकल्‍याण पर्व के शुभारंभ का जिलास्‍तरीय कार्यक्रम टाउन हॉल नीमच में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में राज्‍यस्‍तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया।

इस मौके पर न.पा. अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाती चौपड़ा , जनपद अध्‍यक्ष श्रीमती शारदाबाई धनगर, विधायक प्रतिनिधि  निलेश पाटीदार, जिला पंचायत सी.ई.ओ.  अरविंद डामोर, एस.डी.एम. डॉ. ममता खेड़े, डिप्‍टी कलेक्‍टर  चंद्रसिंह धार्वे, इस्‍कॉन के आचार्य  रघुनाथ प्रसाद एवं श्री धनराज सहित जन प्रतिनिधि, गणमान्‍य नागरिक, पत्रकारगण एवं बड़ी संख्‍या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन  विजय बाफना ने किया और अंत में  महेंद्र वशिष्‍ट ने आभार माना। गीता महोत्‍सव एवं जनकल्‍याण पर्व के राज्‍यस्‍तरीय कार्यक्रम का जिला मुख्‍यालय के अलावा उपखण्‍ड मुख्‍यालय नीमच , जावद एवं मनासा तथा सभी नगरीय निकाय स्‍तर पर भी सीधा प्रसारण किया गया।

Related Post