कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने किया भादवा माता में निर्माण कार्यों का निरीक्षण

Neemuch headlines December 7, 2024, 5:53 pm Technology

नीमच । कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने शनिवार को ग्राम पंचायत भादवामाता में भादवा माता संस्थान द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मास्टर प्लान के तहत करवाए जा रहे कॉरिडोर पाथवे निर्माण, प्रसादालय निर्माण, सत्संग भवन निर्माण मंदिर के सामने मंडपम निर्माणएवं भादवा माता मंदिर परिसर के पूर्व में मुख्य द्वार निर्माण कार्यों का मौके पर निरीक्षण कर, निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया।

कलेक्टर चंद्रा ने निर्माण एजेंसी, पर्यटन विकास निगम को पाथवे, कॉरिडोर निर्माणएवं प्रसादालय निर्माण का संपूर्ण कार्य जनवरी अंत तक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम डॉ.ममता खेड़े, डॉ.राजेश पाटीदार, सहायक संचालक जनसंपर्क जगदीश मालवीय, लोक निर्माण एसडीओ पंकज खराड़ी, जनपद सीईओ राजेंद्र पालनपुरे, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर चंद्रा ने महामाया मां भादवामाता मंदिर मेंमां भादवामाता के दर्शन कर, पूजा अर्चना भी की।

Related Post