नीमच में सशस्‍त्र सेना झण्‍डा दिवस मनाया गया।

Neemuch headlines December 7, 2024, 3:14 pm Technology

नीमच । देश एवं प्रदेश के साथ-साथ नीमच जिले में भी 7 दिसम्‍बर 2024 को सशस्‍त्र सेना झण्‍डा दिवस मनाया गया। झण्‍डा दिवस पर नीमच में जिला सैनिक कल्‍याण कार्यालय मंदसौर एवं भूतपूर्व सैनिकों ने कलेक्‍टर हिमांशु चंन्‍द्रा को झण्‍डा दिवस का बेज व झण्‍डा लगाकर सहयोग राशि एकत्रित की।

झण्‍डा दिवस पर कलेक्‍टोरेट स्थित विभिन्‍न विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों को भी झण्‍डा व बेज लगाकर भूतपूर्व सैनिकों के कल्‍याणनार्थ राशि एकत्रित की गई। इस मौके पर जिला सैनिक कल्‍याण अधिकारी संजय दीक्षीत जिला सैनिक कल्‍याण संयोजक कार्यालय मंदसौर-नीमच के श्री सी.एल.एम.प्रजापति, कैप्‍टन वली मोहम्‍मद, आर.सी. बोरीवाल नीमच के भूतपूर्व सैनिक चतरसिह गेहलोद, महेश आदि उपस्थित थे।

Related Post