नीमच । नीमच में कल 06 दिसम्बर 2024 को युवा संगम कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, रोजगार कार्यालय तथा आईटीआई एवं पॉलीटेक्निक विभागों द्वारा समन्वित रूप से आई.टी.आई. डूंगलावदा नीमच में युवा संगम कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जहां एक ही छत के नीचे युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप से जुड़ने का अवसर उपलब्ध होगा। युवा संगम में प्रदेश व अन्य राज्यों की निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनिया एवं नियोजक आ रहे है। जो युवाओं को विभिन्न रिक्त पदों के विरूद्ध साक्षात्कार द्वारा चयन करेंगे तथा चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेगें।
महाप्रबंधक उद्योग सुश्री योगिता भटनागर ने बताया, कि युवा संगम के साथ ही स्वरोजगार योजनाओं को संचालित करने वाले विभिन्न विभाग जैसे उद्योग, पिछडा वर्ग, अन्त्यवसायी, आदिम जाति कल्याण, खादी एवं ग्रामोद्योग, पशुपालन, मत्स्य पालन, उद्यानिकी, एनआरएलएम, एनयूएलएम तथा बैंकों के माध्यम से संचालित स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी भी इच्छुक व्यक्तियों को उपलब्ध कराई जाएगी।
जिससे वह स्वयं का व्यापार, व्यवसाय या उद्योग स्थापित करने के लिए ऋण ले सकेंगें। कार्यक्रम प्रातः 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक रहेगा। कार्यक्रम में 18 वर्ष से अधिक आयु वाले इच्छुक बेरोजगार व शिक्षित बेरोजगार युवा अपने समस्त शैक्षणिक दस्तावेज, आधार कार्ड, पेनकार्ड, समग्र आईडी, जाति प्रमाण-पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र आदि के साथ 6 दिसम्बर 2024 को कार्यक्रम में भाग लेकर लाभान्वित हो सकते हैं।