जिला अधिकारी,शासकीय सेवकों के लंबित स्‍वत्‍वों का तत्‍काल भुगतान करें-कलेक्टर हिमांशु चंद्रा

Neemuch headlines December 5, 2024, 3:31 pm Technology

नीमच । जिले के सभी विभागों के जिला अधिकारी अपने अधिनस्‍थ सभी शासकीय सेवकों के 30 नवम्‍बर 2024 तक के लंबित स्‍वत्‍वों, प्रकरणों का तत्‍काल निराकरण कर भुगतान करवाएं। कर्मचारी कल्‍याण के प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकृत करें। नियमानुसार सभी पात्र शासकीय सेवकों की पात्रता का परीक्षण करवाकर, उन्‍हें समयमान वेतनमान प्रदान करने के आदेश जारी करें।

यह निर्देश कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने गुरूवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित जिला स्‍तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक में विभिन्‍न कर्मचारी संगठनों द्वारा प्रस्‍तुत मांग पत्रों एवं सुझावों पर की गई कार्यवाही की समीक्षा करते हुए सभी जिला अधिकारियों को दिए गए। बैठक में प्रभारी अधिकारी चंद्र सिह धार्वे, जिला कोषालय अधिकारी बी.एम.सुरावतएवं विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी एवं कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि सभी जिला अधिकारी अपने कर्मचारियों के हितों का पूरा ध्‍यान रखें। अवकाश के प्रकरणों को अनावश्‍यक लंबित ना रखे। यदि किसी कर्मचारी को अवकाश की पात्रता हैऔर उसके लेखे में अवकाश है, तो नियमानुसार अवकाश स्‍वीकृत किया जाए। अवकाश स्‍वीकृति लंबित रखकर वेतन भुगतान नहीं रोके। कलेक्‍टर ने एनपीएस कर्मचारियों की एनपीएस की राशि नियमित रूप से कटोत्रा कर अंशदायी पेंशन निधि में जमा करवाने के निर्देश भी दिए। कलेक्‍टर ने स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के संविदा कर्मियों और पंचायत सचिवों को एनपीएस की राशि का भुगतान करवाने के निर्देश भी दिए।

कलेक्‍टर ने पशुपालन विभाग के एव्‍हीएफओ को अतिरिक्‍त संस्‍थाओें के कार्य प्रभार पर शासन निर्देशानुसार 500 रूपये प्रतिमाह के अतिरिक्‍त प्रभार भत्‍ते का भुगतान करने के निर्देश पशुपालन विभाग को दिए। बैठक में विभिन्‍न कर्मचारी संगठनों के उपस्थित पदाधिकारियों ने भी अपने महत्‍वपूर्ण सुझाव दिए। इस मौके पर म.प्र.तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के जिला अध्‍यक्ष शंभुलाल बगाडा, पशुपालन विभाग के महेन्‍द्र सिह कछावा, प्रां‍तीय सचिव अनिल गोयल, सचिव देवराज मेघवाल, म.प्र.राज्‍य कर्मचारी संघ के अशोक कुमार पिछोलिया, अजाक्‍स के अध्‍यक्ष यशवंत गोयल, म.प्र.शिक्षक संघ के विनोद पुनी, विजय तिवारी, सुनील शर्मा, म.प्र.शिक्षक कांग्रेस के देवकिशन रावत, राजमल सुराह, म.प्र.लघु वेतन कर्मचारी संघ के मनोज नगारची, जफर हुसैनएवं जिला अधिकारी उपस्थि‍त थे।

Related Post