नीमच में युवा संगम रोजगार मेला 6 दिसम्‍बर को

Neemuch headlines December 4, 2024, 4:38 pm Technology

नीमच । शासकीय आई.टी.आई.नीमच (डुंगलावदा) में 6 दिसम्‍बर को युवा संगम (रोजगार/अप्रेन्टिसशिप मेला) कार्यक्रम प्रात:11 बजे से आयोजित किया जा रहा है।

इच्‍छुक बेरोजगार युवक-युवतियां कार्यक्रम में उपस्थित होकर लाभ उठा सकते हैं। युवा संगम कार्यक्रम में जिले की प्रतिष्ठित कम्‍पनियों व जिले से बाहर की कम्‍पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा युवाओं को रोजगार उपलब्‍ध करवाया जाएगा। साक्षात्‍कार के समय कम्‍पनी सम्‍बंधी जानकारी स्‍वयं प्राप्‍त करें। आवेदन के लिए अपनी सी.वी., रिज्‍यूम की कॉपी साथ लेकर कार्यक्रम में उपस्थित हो। युवा संगम कार्यक्रम में जो कम्‍पनी अपनी स्‍टॉल लगाना चाहती हैं। वह मो.नम्‍बर 9429003300 पर सम्‍पर्क कर सकते हैं।

यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती कमला चौहान ने दी है।

Related Post