जीरन में दिव्‍यांग स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण शिविर 11 दिसम्‍बर को।

Neemuch headlines December 4, 2024, 4:36 pm Technology

नीमच । कलेक्‍टर हिमांशु चन्‍द्रा के मार्गदर्शन में मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी नीमच द्वारा दिव्‍यांगजनों की नि:शक्‍तता की जॉंच कर, नि:शक्‍तता प्रमाण पत्र तैयार करने एवं उनकी अन्‍य समस्‍याओं के निराकरण के लिए तहसील स्‍तर पर जिला मेडिकल बोर्ड (दिव्‍यांग मेडिकल बोर्ड) एवं स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे है।

मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद ने बताया , कि शासकीय चिकित्‍सालय जीरन में 11 दिसम्‍बर 2024को रामेश्‍वर मारू शासकीय चिकित्‍सालय मनासा में 18 दिसम्‍बर 2024तथारामपुरा के चिकित्‍सालय में 1 जनवरी 2025, जावद चिकित्‍सालय में 8 जनवरी 2025व शासकीय चिकित्‍सालय सिंगोली में 15 जनवरी 2025 को जिला मेडिकल बोर्ड के समस्‍त सदस्‍य शिविर में उपस्थित होकर दिव्‍यांगजनों का परीक्षण कर, नियमानुसार प्रमाण पत्र जारी करेंगे तथा नि:शक्‍तजनों का स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण एवं उपचार किया जावेगा।

मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद ने क्षैत्र के अधिकाधिक दिव्‍यांगजनों से इन शिविरों का अधिकाधिक लाभ उठाने का आगृह किया है।

Related Post