नीमच में टी.डी.एस. एवं टी.सी.एस.जागरूकता कार्यशाला संपन्न।

Neemuch headlines December 4, 2024, 4:29 pm Technology

नीमच । कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार बुधवार को जिला पंचायत सभा कक्ष नीमच में जिला कोषालय नीमच द्वारा टी.डी.एस.एवं टी.सी.एस.जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में आयकर आयुक्‍त इंदौर बिरजु थामस , आयकर अधिकारी उज्‍जैन अरूण शर्मा, जिला आयकर अधिकारी नीमच अशोक शर्मा, जिला पंचायत सीईओ अरविंद डामोरएवं जिला कोषालय अधिकारी बी.एम.सुरावत सहित सभी आहरण संवितरण अधिकारी उपस्थित थे।

कार्यशाला में आयकर अधिकारी उज्‍जैन अरूण कुमार शर्मा ने कहा, कि सभी डीडीओ माह जनवरी से मार्च तक बकाया टैक्स काटना सुनिश्चित करें, किसी भी प्रकार की छूट ना दे। सभी डीडीओ यह ध्‍यान रखें, कि यदि 30 हजारसे एक लाख तक या उससे अधिक का भुगतान होता है, तो 1 प्रतिशत या 2 प्रतिशत टी.डी.एस. काटना सुनिश्चित करें। कोई भी डीडीओ टी.डी.एस. काटने में कोई शिथिलता ना बरतें। हर 3 महीने में सी.ए. से फॉर्म 24 क्‍यूअवश्य भरवाए, और टी.डी.एस. रिर्टन दाखिल करवाएं।यदि कोई लेट लतीफ फाइल करते है, तो 200 रूपए रोजाना पेनल्टी टी.डी.एस. या टी.सी.एस. फाइल में पेनल्टी लगती है, जो कि आहरण संवितरण अधिकारी द्वारा स्‍वयं के वेतन से वहन करना होगा।

जिस भी विभाग के टैक्स बकाया है, वह टैक्स दिसम्‍बर एवं जनवरी के वेतन से पूर्ण जमा करना सुनिश्चित करें। कार्यशाला में आहरण संवितरण अधिकारियों के प्रश्‍नों का समाधान भी किया गया।

Related Post