नीमच । मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निर्देशानुसार प्रदेश में चल रहे राजस्व महाअभियान कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में वर्तमान में प्रत्येक ग्राम में राजस्व महाअभियान के तहत संबंधित ग्राम के पटवारी एवं युवा कृषक द्वारा ग्रामवार शिविर लगाकर फार्मर रजिस्ट्री का कार्य नि:शुल्क किया जा रहा हैं।
इस शिविरों में आधार से आरओआर लिंकिंग का शेष बचा कार्य भी निरंतर किया जा रहा हैं।
नगरीय क्षेत्रों में रात्रि कालीन शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं। राजस्व महाअभियान के तहत 15 नवंबर 2024 से 30 नवंबर 2024 तक 15 दिवसों में 629 में से 537 नामांतरण प्रकरंण,69 में से 56 बंटवारा प्रकरण,25 में से 6 अभिलेख दुरूस्ती , 8 में से 6 सीमांकन, 6 में से 4 परंपरागत रास्तों का चिन्हांकन, किया गया हैं। अभिायान के तहत 2849 नक्शों में बंटाकन, 32257 आधार से आर.ओ.आर. लिकिंग, 9653 फार्मर रजिस्ट्री एवं 988 में से 94 नवीन आर.सी.एम.एस प्रकरणों का निराकरण किया गया हैं। यह जानकारी संयुक्त कलेक्टर एवं भू-अभिलेख प्रभारी श्रीमती प्रीति संघवी ने दी।