बांछड़ा समुदाय पंख अभियान से जुड़़कर आत्‍मनिर्भर बने और स्‍वाभि‍मान से जि‍ए-कलेक्टर हिमांशु चंद्रा

Neemuch headlines December 2, 2024, 5:05 pm Technology

नीमच । बांछड़ा समुदाय के उत्‍थान के लिए जिला प्रशासन द्वारा संचालित ‘’पंख अभियान’’ के तहत बांछड़ा समुदाय को विकास की मुख्‍य धारा से जोड़ने के लिए बांछड़ा बाहुल्‍य ग्रामों में चयनित स्‍वयंसेवकों को विभिन्‍न शासकीय विभागीय, अर्द्ध शासकीय एवं निजी संस्‍थाओं की गतिविधियों से जोड़नेएवं संबद्ध करने तथा विभिन्‍न विभागीय योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को प्रदान करने के संबंध में स्‍वयंसेवकों की एक दिवसीय कार्यशाला सोमवार को रोटरी हॉल नीमच में संपन्‍न हुई।

कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा, पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, जिला पंचायत सीईओ अरविंद ड़ामोरकी उपस्थिति में आयोजित इस कार्यशाला को सम्‍बोधित करते हुए कलेक्‍टर चंद्रा ने कहा, कि स्‍वाभिमान से जीने के लिए बांछड़ा समुदाय के युवक एवं युवतियां पंख अभियान से जुड़े और अभियान को आगे ले जाएं। उन्‍होनें कहा, कि वर्तमान में बांछड़ा समुदाय की तीन महिलाएं ब्‍यूटी पार्लर का प्रशिक्षण ले रही है। प्रशिक्षण पूर्ण कर यह महिलाएं अपना स्‍वरोजगार प्रारंभ कर आत्‍मनिर्भर बन सकेगी। इससे समुदाय की अन्‍य महिलाएं भी प्रेरित होंगी। कलेक्‍टर ने कहा, कि हर एक वॉलिंटयर अपने गांव में पांच-पांच लोगो को अभियान से जोड़े, यह वॉलिंटियर पंचायत स्‍तर पर विभिन्‍न विभागों द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ समुदाय के पात्र हितग्राहियों को दिलाने का कार्य करेंगे। उन्‍होने कहा, कि बांछड़ा बहुल सभी गांवों में हेल्‍थ चेकअप शिविर आयोजित किया जाकर, स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण करवाया जाएगा। कलेक्‍टर ने समुदाय के इच्‍छुक युवाओं का आव्‍हान किया, कि वे पुलिस भर्ती की तैयारी करें, उन्‍हें प्रशासन द्वारा नि:शुल्‍क फिजिकल ट्रेनिंग दिलाई जाएगी। प्रशासन का प्रयास है, कि बांछड़ा समुदाय का हर एक स्‍कूल जाने योग्‍य बालक, बालिका स्‍कूल आंगनवाडी में नियमित रूप से जाएं, स्‍वस्‍थ्‍य रहें।

बांछड़ा समुदाय के युवाओं को पीएफएमई योजना के तहत फूड प्रोसेसिंग स्‍थापित करने, के लिए भी मदद की जाएगी। ड्रीप एवं स्‍प्रींकलर के लिए आर्थिक सहयोग किया जाएगा। कलेक्‍टर ने कहा, कि बांछड़ा समुदाय के युवाओं के लिए आगामी दिनों में टेलेंट सर्च परीक्षा करवाई जाएगी और चयनित इच्‍छुक युवक, युवतियों को आईआईटी, नीट की नि:शुल्‍क कोचिंग भी करवाई जाएगी। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने कहा, कि बांछड़ा समुदाय महिला प्रधान समुदाय है। समुदाय की महिलाओं को समाज की मुख्‍य धारा से जुड़ने के लिए आगे आना होगा। पंख अभियान के तहत प्रशासन उनकी हर संभव मदद के लिए तत्‍पर हैं। उन्‍होनें कहा, कि सामाजिक बुराईयों का त्‍याग कर, अपने समाज को मुख्‍यधारा से जोड़ने का काम बांछड़ा समुदाय के युवा करें।

जागरूक होकर शासन की विभिन्‍न योजनाओं का लाभ उठाए और आर्थिक रूप से आत्‍मनिर्भर बने। श्रीमती दीक्षा पाटीदार ने हम होंगें कामयाब पखवाड़े पर आधारित गीत हम होंगें कामयाब प्रस्‍तुत किया। कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने उपस्थिजनों को हम होंगे कामयाब अभियान के तहत बाल विवाह रोकथाम में सहभागी बनने की शपथ भी दिलाई। प्रारंभ में कलेक्‍टर एवं एस.पी. ने मॉ सरस्‍वती की प्रतिमा पर माल्‍यार्पण एवं दीप प्रज्‍जवलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन अधीक्षक गवली ने किया तथा अंत में कार्यक्रम अधिकारी ताराचंद मेहरा ने आभार व्‍यक्‍त किया। इस मौके पर एस.डी.एम. डॉ.ममता खेड़े, डिप्‍टी कलेक्‍टर डॉ.रश्मि श्रीवास्‍तव, श्रीमती किरण आंजना एवं विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी, नोडल अधिकारी बड़ी संख्‍या में बांछड़ा समुदाय की महिलाएंएवं वॉलिन्टियर्स उपस्थित थे।

Related Post