कलेक्‍टोरेट में सामुहिक राष्‍ट्रगॉन, म.प्र.गॉन एवं वन्‍दे मातरम का गायन हुआ।

Neemuch headlines December 2, 2024, 5:01 pm Technology

नीमच। कलेक्‍टर कार्यालय नीमच में सामुहिक राष्‍ट्रगॉन एवं वंदेमातरम के गायन से दिसम्‍बर माह में कार्यो की शुरूआत हुई। राष्‍ट्रगॉन एवं वन्‍देमातरम का गायन ए.डी.एम. श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ की उपस्थिति में हुआ।

इस मौके पर संयुक्‍त कलेक्‍टर सुश्री प्रीति संघवी , डिप्‍टी कलेक्‍टरश्री चंद्रसिंह धार्वे, डॉ.रश्मि श्रीवास्‍तव एवं कलेक्‍ट्रेट भवन स्थित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने सामुहिक रूप से राष्‍ट्रगॉन, वंदे मातरम एवं म.प्र गॉन का गायन किया। तत्‍पश्‍चात शासकीय कार्यों की शुरूआत हुई। कलेक्‍टोरेट, राजस्‍व, भू-अभिलेख, श्रम, आदिम जाति कल्‍याण, आबकारी, खनिज, शिक्षा, कोषालय, पुलिस विभाग, जनसंपर्क, शहरी विकास अभिकरण सहित विभिन्‍न विभागों के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Related Post