नीमच राजस्व महा अभियान के तहत कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशन में कल 30 नवम्बर 2024 को ग्राम धनेरियाकला स्थित कालोनियों शक्तिनगर, शक्तिनगर विस्तार फेस.1 से, फेस-6 तक एवं द्वारिकापुरी, द्वारिकापुरी विस्तार कालोनी, गोकुलथाम, गोकुलधाम विस्तार, गायत्री नगर, गोपी कालोनी, रिटायर्ड कालोनी, गणपति नगर, विजयसिंह अहीर कालोनी, अमर कालोनी, राम अवतार कालोनी, गुमाश्ता नगर में निवासरत भूखण्ड धारकों की आधार से खसरा लिंक करने ई-केवायसी एवं फॉर्मर रजिस्ट्री के लिए विशेष शिविर का आयोजित किया जा रहा है।
तहसीलदार नीमच नगर संजय मालवीय ने बताया, कि राजस्व महाअभियान के तहत एक दिसम्बर को बघाना क्षेत्र के सिद्धी विनायक कॉलोनी, पंचवटी कॉलोनी, कंचन नगर, गणेश मार्केट स्टेशन रोड, कृष्णानगर, नटराज कॉलोनी, बालाजी एनक्लेव, हनुमान नगर, मेहनोत नगर कुए के पास नीमचसिटी, उदयविहार नगर का बगीचा नीमच सिटी में निवासरत भुखण्ड धारको के लिए ईकेवायसी शिविर किया जा रहा है। साथ ही एक दिसम्बर 2024 को शक्तिनगर विस्तार, धनेरियाकला एवं सिद्धी विनायक कॉलोनी मेन गेट के बाहर बघाना पर प्रातः 10.30 बजे से शाम 5.00 बजे तक किया जा रहा है।
तहसीलदार संजय मालवीय ने उक्त कालोनियों में निवासरत सभी भूखण्ड धारकों से आग्रहकिया है, कि उक्त शिविर में भूमि संबंधी दस्तावेज खसरा नकल, आधार व आधार से लिंक मोबाईल साथ लेकर शिविर में उपस्थित होकर लाभ उठाएं। अतः उपरोक्त स्थानों पर समस्त भूखण्ड धारक, आधार कार्ड खसरा नकल, मोबाइल नंबर जो, कि आधार से लिंक है ।
उक्त दस्तावेजों के साथ शिविर में उपस्थित होकर ईकेवायसी करवाये उक्त कार्य पूर्णतः निःशुल्क एवं अनिवार्य है।