ड्रोन का प्रदर्शन कर किसानों को ड्रोन व नैनो यूरिया उपयोग के लिए प्रेरित करे – कलेक्टर हिमांशु चन्‍द्रा

Neemuch headlines November 27, 2024, 5:18 pm Technology

नीमच । जिले के किसानों को ड्रोन से नैनो यूरिया का छिड़काव करने के लिए खेतों में प्रदर्शन करवाकर किसानों को ड्रोन तकनीक व नैनो यूरिया के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्‍साहित करे। जिले में मॉडल कस्‍टम हाईरिंग सेन्‍टर बनाए।

यह निर्देश कलेक्‍टर हिमांशु चन्‍द्रा ने बुधवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिले के प्रगतिशील कृषकों कृषक उत्‍पादक संगठनों (FPO)और कृषि विभाग के मैदानी अमले की संयुक्‍त बैठक में दिये। बैठक में जिला पंचायत सी.ई.ओ. अरविंद डामोर, उपसंचालक कृषि बी.एस. अर्गलसहितसभी एस.ए.डी.ओ., एस.डी.ओ. कृषि व अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्‍टर ने कहा, कि मैदानी कृषि अमला कृषि को बढ़ावा देने के लिए किसानों से चर्चा कर सतत संवाद करे।अच्‍छे बीज, खाद, उन्‍नत कृषि उपकरण यंत्रके साथ ही सिंचाई के लिए पानी की उपलब्‍धता का अवलोकन करे और किसानों को उन्‍नत कृषि तकनीक का उपयोग करने के लिए प्रेरित करे। कलेक्‍टर ने हेप्‍पी सीडर का अधिकाधिक उपयोग करने तथा किसानों को अनुदान पर हेप्‍पी सीडर उपलब्‍ध करवाने के निर्देश भी उपसंचालक कृषि को दिए। बैठक में बताया गया, कि जितने भी किसान हेप्‍पी सीडर के लिए आवेदन करेंगे, उन्‍हें हेप्‍पी सीडर के लिए अनुदान प्रदान किया जावेगा।

बैठक में बताया गया, कि जावी, मालखेड़ा, कनावटीएवं उपरेड़ा में कुल70 हेक्‍टेयर में गाजर लगाने के लिए कोंट्रेक्‍ट फार्मिंग का अनुबंध किया गया है और गाजर लगाई गई है। कलेक्‍टर ने जिले में उपलब्‍ध ड्रोन का अधिकाधिक उपयोग करने तथा किसानों के खेतों में ड्रोन का प्रदर्शन करवाने के निर्देश भी कृषि विभाग को दिए है।

Related Post