कलेक्‍टर ने किया जमुनिया कला व नीमच में राजस्‍व शिविरों का निरीक्षण

Neemuch headlines November 27, 2024, 5:12 pm Technology

नीमच । प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार 15 नवम्‍बर से चलाए जा रहे राजस्‍व महाअभियान 3.0 के तहत नीमच जिले में राजस्‍व विभाग द्वारा विभिन्‍न गांवों और शहरी क्षेत्र में ई-केवाईसी एवं फार्मर रजिस्‍ट्री के लिए राजस्‍व शिविर आयोजित किए जा रहे है।

कलेक्‍टर हिमाशु चंद्रा ने बुधवार को महू रोड़ नीमच एवं ग्राम जमुनिया कला में आयोजित राजस्‍व शिविर का निरीक्षण कर, खसरा ई-केवाईसी कार्य एवं फार्मर रजिस्‍ट्री कार्य की प्रगति का जायजा लिया। ग्रामीणों किसानों से रूबरू होते हुए कलेक्‍टर ने कहा कि राजस्‍व महाअभियान के तहत किसानों की खसरा ई-केवाईसी एवं फार्मर आईडी बनाने का नि:शुल्‍क कार्य किया जा रहा है।सभी किसान इन शिविरों में अपनी फार्मर आईडी एवं ई-केवाईसी अवश्‍य करवा ले । उन्‍होने कहा कि,भविष्‍य में किसानों को ई-केवायसी एवं फार्मर आईडी के माध्‍यम से ही पीएम किसान सम्‍मान निधी,सीएम किसान कल्‍याण योजना एवं अन्‍य किसान हितेषी योजनाओं का लाभ मिलेगा। इस निरीक्षण दौरान एसडीएम डॉ.ममता खेड़े भी उपस्थित थी।

कलेक्‍टर चंद्रा ने राजस्‍व अमले को निर्देशित किया, कि वे घर-घर सम्‍पर्क कर, शत-प्रतिशत किसानों को फार्मर आईडी व ई-केवाईसी करवाने के लिए प्रेरित करें।

कलेक्‍टर ने नक्‍शा तरमीम का कार्य भी शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Related Post