नीमच । कलेक्टर हिमांशु चंद्रा द्वारा जनसुनवाई में आने वाले आवेदकों की समस्याओं से संबंधित आवेदन पत्र लिखने के लिए जनसुनवाई कक्ष के बाहर (कलेक्ट्रेट नीमच) में ही आवेदकों के आवेदन लिखने की नि:शुल्क व्यवस्था कर दी गई है।
आवेदन लिखने के कार्य में पांच स्कूली विद्यार्थी को तैनात किया गया है। जिससे इन विद्यार्थियों को भी जनसमस्यों से संबंधित आवेदन पत्र लिखने, सीखने का अवसर मिल रहा है।साथ ही गरीब आवेदकों को अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन लिखने की नि:शुल्क सुविधा भी मिलने लगी है। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा द्वारा की गई इस नई पहल की जनसुनवाई में मंगलवार को आए आवेदकों ने सराहना करते हुए काफी लाभदायक बताया है। आवेदकों ने इसके लिए कलेक्टर को धन्यवाद भी दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया, कि मंगलवार को नीमच शहर के पांच शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को आवेदन लिखने के लिए लगाया है।
वहीं आगामी दिनों में इच्छुक अन्य शालाओं के विद्यार्थियों की सेवाए भी इस कार्य के लिए ली जा सकेगी। अब जनसुनवाई में आने वाले आवेदकों को अपनी समस्याओं से संबंधी आवेदन लिखवाने के लिए कोई खर्च नहीं करना पड़ेगा, उन्हें कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई कक्ष के बाहर ही यह नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध हो गई है।