राजस्‍व महाअभियान के तहत विशेष शिविरों में नि:शुल्‍क करवाएं ई-केवायसी एवं फार्मर रजिस्‍ट्री

Neemuch headlines November 25, 2024, 7:27 pm Technology

नीमच । कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में जिले में चलाए जा रहे राजस्‍व महाअभियान के तहत गांव-गांव में विशेष राजस्‍व शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। साथ ही राजस्‍व अमले द्वारा डोर-टू-डोर खसरा, ई-केवायसी का कार्य भी किया जा रहा है।

जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में विभिन्‍न स्‍थानों पर विशेष राजस्‍व शिविर आयोजित किए जा रहे है। कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने किसानों से इन शिविरों में उपस्थि‍त होकर, अपना खसरा, ई-केवायसी, नि:शुल्‍क करवाने की अपील की है। कलेक्‍टर ने कहा, कि भविष्‍य में किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि, मुख्‍यमंत्री किसान कल्‍याण योजना सहित विभिन्‍न योजनाओं का लाभ खसरा, ई-केवायसी एवं फार्मर रजिस्‍ट्री के माध्‍यम से ही प्राप्‍त होगा। अत: सभी किसान अपना खसरा ई-केवायसी एवं फार्मर रजिस्‍ट्री अनिवार्य रूप से करवाएं।

Related Post