मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना से क्रियांश का श्रवण दोष निवारण हुआ।

Neemuch headlines November 23, 2024, 7:58 pm Technology

नीमच । कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत बलदरखा तहसील रतनगढ़ निवासी मा. क्रियांश पिता श्री दीपक जाटव उम्र 2 वर्ष के बच्चे की आर.बी.एस.के. टीम द्वारा जांच की गई, तो पाया, कि बच्चा जन्म से सुनता नहीं है।

डॉक्‍टरों द्वारा बताया गया, कि बच्‍चा यदि सुन नहीं पाया, तो भविष्य में बोल भी नहीं पायेगा। क्रियांश को आर.बी.एस.के. डी.ई.आई.सी. केन्‍द्र जिला चिकित्सालय नीमच के माध्यम से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व्दारा इन्दौर के मान्यताप्राप्त चिकित्सालय में निःशुल्क जांच करवाई एवं छः माह श्रवण यंत्र प्रदान किया गय। श्रवण यंत्र लगाने के उपरांत सुधार नही होने पर क्रियांश की इन्दौर के प्रायवेट चिकित्सालय में बाल श्रवण योजनान्तर्गत 6.50 लाख की राशि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम तहत स्वीकृत की गई और क्रियांश की काक्लियर इम्पलांट सर्जरी सफलतापूर्वक करवाई गई। उसके श्रवण दोष का निवारण किया गया। अब वह स्वस्थ है मास्टर क्रियांश सामान्य बच्चों की तरह सुन सकता है। उल्‍लेखनीय है, कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत 0 से 18 वर्ष के बच्चों की जन्मजात विकृतियों की सर्जरी मान्यताप्राप्त निजि एवं शासकीय अस्पतालो में निःशुल्क कराई जाती हैं।

Related Post