नीमच । कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में राजस्व महाअभियान के तहत जिले में फार्मर रजिस्ट्री के लिए विभिन्न गांवों में शिविर आयोजित किया जा रहे हैं।संयुक्त कलेक्टर एवं भू-अभिलेख प्रभारी श्रीमती प्रीति सिंघवी ने शनिवार को जावद तहसील के ग्राम कानका का भ्रमण कर, आयोजित फार्मर रजिस्ट्री एवं ई-केवाईसी शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर,फार्मर रजिस्ट्री एवं ईकेवाईसी करवाने का आग्रह भी किया। राजस्व महाअभियान के तहत नीमच तहसील के ग्राम धनेरिया कला एवं बोरदिया में आयोजित शिविर में खसरा, ई-केवायसी, फार्मर रजिस्ट्री का कार्य किया गया।