राजस्‍व महाअभियान के तहत गांवों में विशेष शिविर आयोजित

Neemuch headlines November 22, 2024, 4:20 pm Technology

नीमच । कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में जिले में चलाए जा रहे राजस्‍व महाअभियान के तहत गांव-गांव में विशेष राजस्‍व शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में राजस्‍व अमले द्वारा डोर-टू-डोर खसरा, ई-केवायसी का कार्य भी किया जा रहा है।

शुक्रवार को राजस्‍व अमले द्वारा ग्राम खेतपालिया एवं अचलपुरा का भ्रमण कर, खसरा ई-केवायसी एवं फार्मर रजिस्‍ट्री का कार्य किया गया। एस.डी.एम. मनासा पवन बारिया ने ग्राम महागढ़ में राजस्‍व महाअ‍भियान के तहत आयोजित शिविर का निरीक्षण कर जायजा लिया और संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को आवश्‍यक निर्देश दिये। मनासा क्षेत्र के बालागंज, फोफलिया, राजपुरा में भी शुक्रवार को विशेष राजस्‍व शिविर आयोजित किये गये।

एस.डी.एम. डॉ. ममता खेड़े के नेतृत्‍व में ग्राम चीताखेड़ा में विशेष राजस्‍व शिविर आयोजित किया गया। ग्रामीणों को राजस्‍व महाअभियान की जानकारी देकर, खसरा, ई-केवायसी, फार्मर रजिस्‍ट्री से संबंधित कार्य राजस्‍व अमले द्वारा शिविर में किया गया। साथ ही बघाना में भी राजस्‍व शिविर आयोजित कर राजस्‍व अमले द्वारा खसरा, ई केवायसी एवं फार्मर रजिस्‍ट्री का कार्य किया गया।

Related Post