नीमच । जिले में शैक्षणिक गुणवत्ता और हाईस्कूल, हायर सेकेण्ड्री परीक्षा परिणाम के उन्नयन के लिए कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न विद्यालयों में उच्च शिक्षा चौपाल का आयोजन किया जा रहा हैं।
इसके लिए कलेक्टर द्वारा जिला अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त कर, शालाएं आवंटित की गई हैं। यह अधिकारी आवंटित शाला में आयोजित उच्च शिक्षा चौपाल में उपस्थित होकर शाला में विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने और पालकों को विद्यार्थियों को स्कूल में नियमित समय भेजने के लिए जागरूक करेंगे। यह अधिकारी नियमित रूप से आवंटित शालाओं का सतत निरीक्षण करेंगे। साथ ही समय-समय पर वीडियों कॉलिंग के माध्यम से भी शालाओं का निरीक्षण करेंगे और निर्धारित प्रारूप में जिला शिक्षा अधिकारी को जानकारी देंगे।