शिक्षकों एवं छात्रवास अधीक्षकों का प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न।

Neemuch headlines November 21, 2024, 6:42 pm Technology

नीमच। बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना एवं पंख अभियान के तहत शिक्षकों व हॉस्टल वॉर्डन का दो दिवसीय प्रशिक्षण कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशन में आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण शिक्षा विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास व ममता हेल्थ इंस्टिट्यूट फोर मदर एन्ड चाइल्ड यूनीसेफ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। जिला पंचायत सभागार में 50 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरूआत जिला कार्यक्रम अधिकारी ताराचंद मेहरा ने की। 17 शिक्षकों और 33 हॉस्टल वार्डन ने दो दिवसीय प्रशिक्षण में प्रतिभागिता की।

प्रशिक्षण के दौरान बाल संरक्षण अधिनियम पर आधारित सत्र ममता यूनिसेफ के जिला समन्वयक संदीपसिंह दीखित द्वारा लिया गया। वर्तमान में साइबर ठगी से बचने हेतु महिला थाना की एस.आई. ने महत्वपूर्ण जानकारी दी। आरसेटी के डायरेक्टर ने वित्तीय साक्षरता के बारे में बताया तथा दो साल के व्यावसायिक कोर्सेज की जानकारी दी।

Related Post