सिंचाई नहरों की साफ-सफाई एवं मरम्‍मत का कार्य प्राथमिकता से करवाए – श्री चन्‍द्रा जनसुनवाई में जल संसाधन विभाग को दिये कलेक्‍टर ने निर्देश।

Neemuch headlines November 19, 2024, 5:41 pm Technology

नीमच । जिले में सिंचाई तालाबों से निकली नहरों की साफ-सफाई एवं मरम्‍मत का कार्य प्राथमिकता से पूरा करवाए, जिससे कि किसानों के खेतों में सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने में कोई अवरोध न रहे। यह निर्देश कलेक्‍टर हिमांशु चन्‍द्रा ने मंगलवार को कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए मोरवन के एक किसान के आवेदन पर जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को दिये।

जनसुनवाई में ए.डी.एम. श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, जिला पंचायत सी.ई.ओ. अरविंद डामोर, सभी डिप्‍टी कलेक्‍टर, एस.डी.एम. नीमच व जिला अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में ग्राम पंचायत परलाई के सरपंच बाबुलाल ने ग्राम परलाई से ग्राम डुंगरपुर तक 6 कि.मी. तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में पक्‍की सड़क निर्माण करवाने संबंधित आवेदन पर महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क को प्रस्‍ताव तैयार कर स्‍वीकृति के लिए भिजवाने के निर्देश दिये गये है। ग्‍वालदेविया के किसान नैनसिंह गुर्जर ने शासकीय स्‍टॉपडेम की दीवाल तोड़कर पानी बहा देने वाले ग्रामीणों के विरूद्ध कार्यवाही करने संबंधी आवेदन पर कलेक्‍टर ने जनपद नीमच के सी.ई.ओ. को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसी तरह जनसुनवाई में रूपपुरा के विरेंद्रसिंह, लसुडि़यांआत्री के रमेशचंद्र एवं मानसिंह, पिपलियाघोटा की ललिताबाई एवं प्रेमबाई, भाटखेड़ी के शंकरलाल, गिरदौड़ा के भंवरलाल, जाट के मोहम्‍मद इकबाल, खेरखेड़ा के कजोडमल, रामपुरा के सुरेंद्र, कंर्जाड़ा की साबुबाई, चीताखेड़ा के शंकरलाल, डुंगलावदा के पंकज, मोरवन के सुरेंद्र, रतनगढ़ के राधेश्‍याम, बरडि़या के सुरेश, पालसौड़ा की रंजिता, बंगला नं 55 की यासमीन, नीमच सिटी के सज्‍जनलाल, सेमलीचंद्रावत के कमल, ग्‍वालटोली के कमल, रामपुरा की ज्‍योति एवं देवीलाल, मनासा की अनिताबाई, रामपुरा की गेंदाबाई, जीरन के राजु, सिंगोली की वर्षा, केसरपुरा के अंकित, अरनियाकुमार की पिंकी, चीताखेड़ा के तेजपाल, मनासा के देवीलाल, लासुर के गोपाल, देवरीआंत्री के मुकेश आदि ने भी अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत कर समस्‍याएं सुनाई।

प्राप्‍त आवेदनों पर संबंधित अधिकारियों को समयसीमा में कार्यवाही करे।संबंधित आवेदकों को सूचित करने के निर्देश दिये गये है।

Related Post