प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा धरती आबा जनजातीय उत्‍कर्ष अभियान का वर्चुअल शुभारंभ

Neemuch headlines November 15, 2024, 4:38 pm Technology

नीमच । भगवान बिरसा मुण्‍डा की 150वीं जयंती के अवसर पर धरती आबा जनजातीय गौरव दिवस अभियान का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने शुक्रवार को जमुई (बिहार) से किया । प्रधानमंत्री जी द्वारा जनजाति लोगों के महाकुंभ को संबोधित कर 6600 करोड़ की योजनाओं का वर्चुअल भूमिपूजन एवं लोकापर्ण भी किया गया ।

धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के 150 वे जन्म जयंती वर्ष के उपलक्ष्य मे आयुष भवन नीमच में जिला स्तरीय "जनजातीय गौरव दिवस समारोह विधायक दिलीप सिह परिहार एवं अनिरूद्ध मारू के मुख्‍य आतिथ्‍य में आयोजित किया गया ।समारोह में बड़ी संख्या में जिले के जनजातीय समुदाय के लोग कर उपस्थित थे । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में बिहार में आयोजित समारोह का बड़ी एलईडी स्क्रीन पर सीधा प्रसारण किया गया । साथ ही शहडोल से महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित प्रदेशस्‍तरीय जनजाति गौरव दिवस समारोह का भी सीधा प्रसारण नीमच में जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में किया गया। अपने वर्चुअली उद्बोधन में मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आज का दिन जनजातीय समाज के साथ ही समूचे समाज को गौराविंत करने वाला दिन है ।

देश में सबसे ज्‍यादा जनजातीय आबादी मध्‍यप्रदेंश में निवास करती है भगवान बिरसा मुंडा ने जल ,जंगल एवं जमीन के अधि‍कार की लडाई अंग्रोजों से लड़ी है। मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव ने शहडोल में 229.66 करोड़ के विभिन्‍न विकास कार्यो का लोकापर्ण एवं भूमिपूजन भी किया मुख्‍यमंत्री ने कहा कि शहडोल के विकास के लिए बाणसागर से पेयजल और सिचाई के लिए शहडोल को पानी उपलब्‍ध कराया जाएगा । उन्‍होने सभी को भगवान बिरसा मुंडा की जंयती पर शुभकामनाएं भी दी । कार्यक्रम को महामहिम राज्‍यपाल मंगुभाई पटेल ने भी संबोधित कर जनजातीय गौरव दिवस पर बधाई दी जिला स्‍तरीय कार्यक्रम में विधायक दिलीपसिह परिहार ने अपने उद्बोधन में कहा ‍कि भगवान बिरसा मुंडा की जंयती पर मुख्‍यमंत्री प्रदेश को अनेकों सौगात दे रहे है। उन्‍होने कहा कि वीरों को ईतिहास होता है और हमारे देश एवं प्रदेश में जनजातीय वर्ग के अनेको क्रांतिवीर हुए है ।जिन्‍होने अंग्रेजो से जल,जगल और जमीन के लिए लडाई लड़ी है, हम आज उनका पुण्‍य स्‍मरण कर रहे है ।

विधायक अनिरूद्ध मारू ने कहा कि देश एवं प्रदेश की सरकार ने जनजातीय समुदाय का मान- सम्‍मान एवं गौरव बढाया है। विधायक परिहार एवं मारू ने भगवान बिरसा मुंडा स्‍वरोजगार योजना के तहत भादवामाता निवासी जगदीश – परसराम को मनिहारी दुकान स्‍थापित करने के लिए 95 हजार रूपये की ऋण राशि का चेक भी प्रदान किया। साथ ही विभिन्‍न प्रतियोगितायों के विजेता विद्यार्थियों को प्रंशस्ति पत्र भी वितरित किए। प्रारंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्‍जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम किया । जिला संयोजक राकेश राठौर ने अतिथियो का स्‍वागत किया ।इस अवसर पर स्‍वास्‍थ्‍य शिविर आयोजित किया गया शिविर में अतिथियों और उपस्थितजनों की शुगर एवं बी.पी की जांच की गई । कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओं श्री अरंविद डामोर, श्री नीलेश पाटीदार, श्री लोकेश चांगल , जनपद सदस्‍य श्री रतनलाल मालावत एवं जनजातीय वर्ग के जनप्रतिनिधि पंचायत पदाधिकारी ,गण मान्‍य नागरिक‍, एवं बडी संख्‍या में छात्र- छात्राए उपस्थित थे ।

Related Post