नीमच। प्रदेश एवं जिले में राजस्व अभियान (3.0), 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर 2024 तक आयोजित करने का शासन द्वारा निर्णय लिया गया हैं। राजस्व अभियान (3.0) के अंतर्गत आधार का आर.ओ.आर. से लिंकिंग(आधार अपडेशन), पी.एम.किसान का सैचुरेशन(छूटे हुए पात्र हितग्राहियों को योजना में जोड़ना, लंबित ई-केवायसी, एन.पी.सी.आई.) फार्मर रजिस्ट्री, नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख, दुरूस्ती, सीमांकन, परंपरागत रास्तों का चिन्हांकन, नक्शे में बटांकन जैसे राजस्व प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया जाना है।
एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़ ने जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को अपने प्रभार क्षेत्र की तहसीलों के सभी हल्कों में (प्रत्येक हल्के में कम से कम 04 बार) राजस्व शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही परम्परागत रास्ते, जिनका निराकरण आपसी सहमति से किया जा सकता है या ऐसे रास्ते जिनमें रास्ता विवाद की स्थिति निर्मित होती है, उनके लिए दल गठित किया जाकर निराकरण करने और परम्परागत रास्तों का चिन्हांकन तीन दिवस में करने के निर्देश सभी राजस्व अधिकारियों को दिए गए है।