उल्‍लास नवभारत साक्षरता मूल्‍यांकन परीक्षा में नीमच जिला प्रदेश में द्वितीय स्‍थान पर

Neemuch headlines November 13, 2024, 6:28 pm Technology

नीमच । नीमच जिले में कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में जिला परियोजना समन्‍वयक एवं जिला सह समन्‍वयक सभी बीईओ, बी.आर.सी., सी.आर.सी., सह समन्‍वयक साक्षरता एवं संस्‍था प्रधानों द्वारा गत 22 सितम्‍बर 2024 का बुनियादी साक्षरता एवं संख्‍यात्‍मक मूल्‍यांकन परीक्षा का सफल आयोजन करवाया गया। जिले को प्राप्‍त लक्ष्‍य 23150 के विरूद्ध 26440 असाक्षरों को परीक्षा में सम्मिलित कर, 114 प्रतिशत कार्य किया गया और प्रदेश में नीमच जिले को दूसरा स्‍थान प्राप्‍त हुआ है।

जिला परियोजना समन्‍वयक दिलीप व्‍यास एवं सह समन्‍वयक रामेश्‍वरलाल नायक ने बुधवार को कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा से भेटकर, उन्‍हें नीमच जिले को राज्‍य स्‍तर से प्राप्‍त प्रशस्ति पत्र भेंट किया।

Related Post