नीमच । कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा द्वारा गुरूवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में त्रैमासिक परीक्षा एवं अक्टूबर माह के मासिक टेस्ट परिणाम की समीक्षा की गई। बैठक में मासिक टेस्ट में पॉच अधिकतम तथा 10 न्यूनतम परिणाम वाले प्राचार्यों से वन-टू-वन चर्चा की गई। 100 प्रतिशत परिणाम वाले 5 प्राचार्यो को बधाई देते हुए,
नीमच का कोई भी विद्यालय इसमें शामिल नहीं होने से नाराजगी व्यक्त की गई। कम परिणाम वाले 10 विद्यालयों के प्राचार्यों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने तथा उत्तर संतोषजनक नहीं होने पर विभागीय जांच संस्थित करने के निर्देश दिये। कम परिणाम के कारण में डुगलावदा, महुडिया, थडोद तथा देवरान के प्राचार्यों ने बच्चों की कम उपस्थिति की समस्या बताई। इस पर कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ को इन ग्राम पंचायतों में शिक्षा चौपाल लगाने के निर्देश दिये। चार स्कूलों के प्राचार्यों से संतोषजनक जवाब नहीं देने पर, उन्हें नवम्बर माह के मासिक टेस्ट सुधारने के सख्त निर्देश देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को परिणाम सुधार नहीं होने पर निलम्बन का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर चंद्रा ने अच्छे परिणाम प्राप्त करने वाले विद्यालयों के प्राचार्यों एवं शिक्षकों को बधाई देते हुए समस्त प्राचार्यों को आगामी टेस्ट परिणाम कक्षा 10वीं 80 प्रतिशत तथा 12वीं में 85 प्रतिशत परिणाम देने के निर्देश दिये। जिला शिक्षा अधिकारी को अच्छे परिणाम देने वाले शिक्षकों को 26 जनवरी को पुरूस्कृत करने हेतु नाम प्रस्तावित करने के निर्देश दिये।
समस्त विद्यार्थियों के अंको में वृद्धि हो यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश के साथ ही 10वीं एवं 12वीं प्री-बोर्ड परीक्षा राज्य स्तर से नहीं होने की स्थिति में जिले से आयोजित करने के निर्देश भी दिये।