जल की हर एक बूंद होगी संरक्षित, जिले की ग्राम पंचायतो में जल चौपाल आयोजित।

Neemuch headlines November 6, 2024, 6:00 pm Technology

नीमच । जलशक्ति अभियान, अटल भूजल कार्यक्रम और मनरेगा के तहत कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में बुधवार को नीमच जिले की सभी 243 ग्राम पंचायत में नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में जल चौपाल आयोजन शुरुआत की गई है।

ग्राम कड़ी खुर्द में आयोजित जल चौपाल का कलेक्टर  हिमांशु चंद्रा ने निरीक्षण कर जायजा लिया और जल चौपाल में ग्रामीणों से चर्चा कर जल संरक्षण कार्यो के बारे में प्रेषित किया। जल चौपाल में सभी ग्राम पंचायतों में जल संचयन एवं जल संरक्षण संबंधी अभी तक हुए कार्य एवं भविष्य की आवश्यकताओं पर चर्चा कर आगामी समय में किए जाने वाले कार्यों को सूचीबद्ध करने का कार्य किया जा रहा है। इसमें ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं मे प्रावधान अनुसार हितग्राही मूलक एवं सामुदायिक कार्य चिन्हित कर प्रारंभ भी कराए जाएंगे। जल चौपाल का आयोजन बुधवार को जिले की 34 ग्राम पंचायतों में सम्पन्न हुआ ।

कलेक्टर चंद्रा द्वारा प्रत्येक जल चौपाल हेतु ग्रामीण विकास विभाग के उपयंत्री एवं पंचायत समन्वयक अधिकारियों को नोडल अधिकारी एवं उनके निरीक्षण हेतु जिला एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारियों को निरीक्षणकर्ता अधिकारी नामांकित किया गया है एवं उक्त अभियान से संबंधित कार्यों का विस्तृत प्रशिक्षण गत दिवस समय सीमा की बैठक में सभी अधिकारियों को प्रदान किया गया है। जल चौपाल के साथ ही जिले की सभी ग्राम पंचायतों में बोरी बंधान के कार्य भी किए गए। अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड़ द्वारा बोरखेड़ी कला ग्राम में जल चौपाल में उपस्थित होकर ग्राम पंचायत द्वारा किए जा रहे जल संरक्षण के कार्यों का निरीक्षण भी किया गया ।

Related Post