नीमच। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नगर परिषद रामपुरा के तत्वाधान में लालातलाई मैदान पर 12 नवम्बर 2024 से 21 नवम्बर 2024 तक श्री गंगामाता शखोद्धार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
यह मेला धार्मिक आस्था का केन्द्र होकर हजारों की संख्या में नागरिक जडेलिया भेरू की पूजा अर्चना हेतु आते है। मेले में व्यापारी तथा आम जनता बहुत अधिक संख्या में दस दिन तक ठहरते है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी रामपुरा ने क्षेत्रवासियों से मेले का लाभ उठाने का आगृह किया है।