Latest News

उप मुख्‍यमंत्री देवडा एवं शुक्‍ल कल नीमच आएंगे

Neemuch headlines October 28, 2024, 9:08 pm Technology

नीमच । प्रदेश के उप मुख्‍यमंत्री जगदीश देवडाएवं उप मुख्‍यमंत्री राजेन्‍द्र शुक्‍ल का आज 29 अक्‍टूबर 2024 को प्रात: 9.45 बजे भोपाल से वायुयान द्वारा मुख्‍यमंत्री जी के साथ प्रस्‍थान कर प्रात: 10.30 बजे नीमच हवाई पट्टी पर आगमन होगा। उप मुख्‍यमंत्री देवडा एवं शुक्‍ल नीमच में स्‍थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद प्रात: 11.25 बजे नीमच से वायुयान द्वारा मंदसौर के लिए प्रस्‍थान करेंगे।

Related Post