Latest News

नीमच मेडिकल कॉलेज को श्रीमती उर्मीला देवी गर्ग की देह की गई दान

Neemuch headlines October 27, 2024, 5:17 pm Technology

नीमच । नीमच शहर की फर्म प्रेमसुख श्‍यामसुख गर्ग के स्‍वर्गीय मोहनलाल जी गर्ग की धर्मपत्नि श्रीमती उर्मीला देवी गर्ग का लगभग 80 वर्ष की आयु में शनिवार को दिल्‍ली में निधन हो गया है।

परिवार द्वारा श्रीमती उर्मीला देवी गर्ग की देह, शासकीय मेडिकल कॉलेज नीमच को दान की गई है। उनकी देहदान यात्रा उनके बंगला नम्‍बर 28 नीमच स्थित निवास से रवाना हुई। जहां परिवार के सदस्‍यों, रिश्‍तेदारों, समाजजनों, शहर के प्रबुद्धजनों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारी, कर्मचारियों ने श्रीमती उर्मीला देवी गर्ग के पार्थिव शरीर पर पुष्‍पचक्र एवं पुष्‍प अर्पित कर श्रृद्धासुमन अर्पित किए।

तदपश्‍चात उनकी देहदान यात्रा मेडिकल कॉलेज नीमच पहुंची। जहॉं पर परिवारजनों ने श्रीमती उर्मीला देवी गर्ग की देह मेडिकल कॉलेज के डीन को सौंपी।

मेडिकल कॉलेज के डीन  अरविंद घनघोरिया ने परिवारजनों को देहदान का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया। ज्ञातत्‍व हो, कि पूर्व में श्रीमती उर्मीलादेवी गर्ग के पति मोहनलाल गर्ग की भी देह इंदौर मेडिकल कॉलेज को दान की गई थी।

इस मौके पर विधायक  दिलीप सिह परिहार, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, एसडीएम डॉ.ममता खेडे़, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.अरविंद घनघोरिया, डॉ.भरत अग्रवाल, समाजसेवी  अशोक अरोरा, राजेन्‍द्र जारोली, डा.एच.एन.गुप्‍ता, सिविल सर्जन डॉ.महेन्‍द्र पाटील, मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसादसहित अन्‍य अधिकारी, मेडिकल कॉलेज का स्‍टाफ एवं मेडिकल छात्र-छात्राएं एवं बडी संख्‍या में समाजजन व गर्ग परिवार के सदस्‍यगण एवं रिश्‍तेदार भी उपस्थित थे।

Related Post