संपदा 2.0 में सिंगोली उप पंजीयक कार्यालय में हुई पहली रजिस्ट्री

Neemuch headlines October 24, 2024, 6:19 pm Technology

नीमच। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा गत दिनों संपदा 2.0 को प्रदेश में लागू किया गया, जिसके तहत नीमच जिले की सिंगोली तहसील के उप पंजीयक कार्यालय में गुरुवार को पहली पेपरलेस ऑनलाइन रजिस्ट्री की गई।उप पंजीयक कार्यालय सिंगोली में गुरुवार को पहली लीज ऑनलाइन रजिस्ट्री निशांत जोशी निवासी सिंगोली ने दिव्यांश जोशी के नाम पर रजिस्ट्री करवाई।संपदा 2.0 में पूरे नीमच जिले में यह दूसरी रजिस्ट्री सिंगोली उप पंजीयक कार्यालय में उप पंजीयक आनंद भाटिया ने करवाई है। इस संबंध में उप पंजीयक श्री भाटिया ने बताया, कि मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की मंशानुसार संपदा 2.0 में आमजनों को घर बैठे रजिस्ट्री की सुविधा दी गई है तथा संपदा 2.0 में पेपरलेस रजिस्ट्री की जा रही है। इससे समय की बचत हो रही है।

Related Post