सोयाबीन उपार्जन के लिए जिले में 10 गोदाम स्‍तरीय खरीदी केंद्र स्‍थापित

Neemuch headlines October 24, 2024, 4:01 pm Technology

नीमच। खरीफ विपणन वर्ष 2024 में भारत शासन द्वारा घोषित समर्थन मूल्‍य पर सोयाबीन उपार्जन के लिए जिला उपार्जन समिति द्वारा जिले के किसानों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए दस गोदाम स्‍तरीय खरीदी केंद्र स्‍थापित किये गये है।

उपसंचालक कृषि भगवान सिंह अर्गल ने बताया, कि सहकारी समितिदड़ौली विनायक वेयर हाउस एवं एग्रो फेसीलिटी डिकेन, विपणन सहकारी समिति जावद मंडी प्रांगणजावद, प्रा.कृषि साख सहकारी संस्‍थाचल्‍दु वेंदाता वेयरहाउस हर्कियाखाल, सेवा सहकारी समितिनीमच म.प्र. वेयरहाउस लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन गोदाम क्रं.-10 डूंगलावदा, सेवा सहकारी समितिजवासा म.प्र. वेयरहाउस लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन गोदाम क्रं.-10 डूंगलावदा, सेवा सहकारी समिति मनासा मार्केटिंग गोदाम (SWC), सेवा सहकारी समिति अल्‍हेड़ मार्केटिंग गोदाम (SWC), सेवा सहकारी समिति बरलई जय जिनेन्‍द्र वेयर हाउस रामपुरा रोड़ जन्‍नोद, सेवा सहकारी समितिकुकड़ेश्‍वर गोपाल बंसत वेयर हाउस कुकड़ेश्‍वर, प्रा. कृषि साख सहकारी संस्‍था धारड़ी को उप कृषि उपज मंडी प्रांगण सिंगोली में भण्‍डारण की सुविधा उपलब्‍ध है।

उक्‍त उपार्जन केंद्रों का निर्धारण अधिकाधिक गोदाम स्‍तरीय खरीदी केंद्र बनाने एवं वेयरहाउसिंग कार्पो. के द्वारा उपलब्‍ध कराये गये निकटस्‍थ रिक्‍त गोदामों के आधार पर किया गया है। संबंधित संस्‍थाओं के प्रबंधकों, प्रशासकों को निर्देशित किया गया है, कि शासन के निर्देशानुसार एवं अनुबंध की शर्तों अनुसार सोयाबीन खरीदी हेतु समस्‍त आवश्‍यक तैयारियां पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

Related Post