नीमच । जिला चिकित्सालय नीमच द्वारा बुधवार को रेडक्रॉस सभागार में सिविल सर्जन डॉ.महेंद्र पाटिल के मार्गदर्शन में वृद्धजनों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 97 वृद्धजनों ने उपचार का लाभ लिया।
वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ.मनीष यादव, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.संगीता भारती, मेडीकल विशेषज्ञ डॉ.भानप्रताप अहिरवार, डॉ.विनय वर्मा, दंत चिकित्सक डॉ.प्रियंका देवपुरिया ने शिविर में मरीजों का परीक्षण कर, उपचार किया एंव निःशुल्क दवाई वितरित की। एनसीडी क्लिनिक स्टाफ मनीष व्यास, नीलम वैध एव नर्सिंग विद्यार्थी फिजा खान ने मरीजों के बी.पी. शुगर की जाँच कर, पीला कार्ड बनाया और वृद्धावस्था से जुड़ी देखभाल के बारे में जानकारी दी।