Latest News

कलेक्‍टर ने किया विभिन्‍न शासकीय प्रोजेक्‍ट के लिए प्रस्‍तावित भूमि का अवलोकन

Neemuch headlines October 23, 2024, 5:51 pm Technology

नीमच। कलेक्‍टर हिमांशु चन्‍द्रा ने बुधवार को नीमच के केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 नीमच के समीप स्थित उपलब्‍ध शासकीय जमीन नवीन सर्किट हाउस नीमच के समीप स्थित शासकीय जमीन एवं हवाई पट्टी से लगी हुई शासकीय जमीन का मौके पर अवलोकन कर प्रस्‍तावित विभिन्‍न शासकीय प्रोजेक्‍ट के लिए उपलब्‍ध भूमि की उपयुक्‍तता का जायजा लिया और मौका मुआयना किया।

इस मौके पर एस.डी.एम. ममता खेड़े तहसीलदार संजय मालवीय, राजस्‍व टीम एवं जिला शिक्षा अधिकारी सी.के.शर्मा एवं पी.आई.यू के सहायक यंत्री रिंकु चौहान भी उपस्थित थे। कलेक्‍टर चन्‍द्रा ने हवाई पट्टी के समीप निर्मित केंद्रीय विद्यालय नीमच क्रमांक 2 से लगी हुई सी.एम.राईज स्‍कूल नीमच के लिए आवंटित शासकीय जमीन, पहुंच मार्ग उपलब्‍ध शासकीय जमीन, सी.एम.राईज स्‍कूल भवन निर्माण के लिए आवंटित भूमि का मौके पर अवलोकन किया। उन्‍होंने सर्किट हाउस से लगी हुई पिपलियाबाग रोड़ पर म.प्र. हाउसिंग बोर्ड को आवासीय कॉलोनी के लिए प्रस्‍तावित जमीन का मौके पर निरीक्षण कर अवलोकन किया। कलेक्‍टर ने नीमच की हवाई पट्टी के लिए भविष्‍य में किए जाने वाली विस्‍तार कार्यों के लिए उपलब्‍ध जमीन एवं उपयुक्‍तता का भी जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्‍यक निर्देश भी दिए।

Related Post