निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन 29 अक्टूबर को

Neemuch headlines October 22, 2024, 3:59 pm Technology

नीमच। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के कार्यक्रम अंतर्गत 29 अक्टूबर को निर्वाचक नामावली के प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा। इसी दिन से मतदाता सूची में नाम जुडवाने, संशोधन करवाने और नाम हटवाने की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नागरिक मतदाता सूची में अपना नाम जुडवा सकते हैं।

नाम जुडवाने, हटवानेऔर संशोधन की प्रक्रिया के बारे में अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक होकर, मतदाता सूची में अपने नाम जुडवाएं। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची के विशेष संक्षित पुनरीक्षण कार्यक्रम अनुसार दावे आपत्तियों से संबंधित आवेदनों की प्राप्ति का कार्य 29 अक्टूबर से शुरू होगा और अंतिम तिथि 28 नवम्बर तक जारी रहेगा। मतदाता सूची के विशेष पुर्नरीक्षण कार्यक्रम तहत चार विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। नवम्बर माह में विशेष शिविरों का आयोजन क्रमश: 9, 10 और 16, 17 कोहोंगा । मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 06 जनवरी 2025 को किया जाएगा। टोल फ्री नम्‍बर के माध्‍यम से मतदाता सूची में नाम जुडवाने से संबंधित सभी कार्यों की अधिक से अधिक जानकारी सुगमता से प्राप्त हो सकें, इसके लिए मुख्य निर्वाचन पंदाधिकारी द्वारा टोल फ्री नम्बर 1950 जारी किया गया है, जिस पर सभी जिम्मेदार नागरिक मतदाता सूची से संबंधित कार्य हेतु सम्पर्क करसकते है।

Related Post