नीमच । कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा ने एक आदेश जारी कर एस.डी.एम. मनासा एवं जावद को सप्ताह में एक दिन निर्धारित कर तहसील रामपुरा एवं सिंगोली में राजस्व प्रकरणों की सुनवाई करने के आदेश जारी किये है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
इसी तरह उपखंड एवं तहसील कार्यालय के साथ ही अब प्रत्येक मंगलवार को प्रात: 11 बजे से दोपहर एक बजे तक ग्राम पंचायत स्तर पर भी जनसुनवाई की जाएगी। इस संबंध में कलेक्टर ने सभी पटवारियों, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, महिला बाल विकास की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी, कृषि विस्तार अधिकारीएवं विद्युत विभाग के लाईन परिचारक को निर्देशित किया है,
कि वे मंगलवार को ग्राम पंचायतों में आयोजित जनसुनवाई में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे और ग्रामीणों की समस्याओं, प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करे।