नीमच । न.पा.नीमच के सीएमओ, इंजीनीयर्स, स्वच्छता अमला, राजस्व निरीक्षक आदि सभी प्रतिदिन सुबह 6 से 7 बजे तक सम्पूर्ण शहर का भ्रमण कर स्वच्छता कार्य सुनिश्चित करवाएं। सभी अधिकारी कर्मचारियों की तत्काल प्रभाव से नामवार, क्षेत्रवार ड्यूटी लगाये और वे नियमित रूप से स्वच्छता कार्यो का भ्रमण एवं अवलोकन करें। स्वच्छता सर्वेक्षण में नीमच शहर की रैंक 10 से कम रहे। ऐसा सभी गंभीरता से प्रयास करें। यह निर्देश कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में न.पा.नीमच के अधिकारियों शाखा प्रभारियों की बैठक में निर्माण कार्यो, राजस्व वसूली, सीएम हेल्पलाईन का निराकरण एवं शासकीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए दिए।
बैठक में परियोजना अधिकारी शहरी विकास चंद्र सिह धार्वे, सीएमओ महेन्द्र वशिष्ठ सहित नीमच न.पा. के उपयंत्री एवं सहायक यंत्री विभिन्न शाखाओं के प्रभारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों के निराकरण की समीक्षा में निर्देश दिए कि न.पा.के संबंधित सभी शिकायतों का एक सप्ताह में संतुष्टी के साथ निराकरण सुनिश्चित करे और जिन शिकायतों पर न.पा. ने कार्यवाही कर दी है, उन शिकायतों को संबंधितों से चर्चा कर बंद करवाएं। कलेक्टर ने सम्पूर्ण न.पा.अमले को शहर की स्वच्छता रैंक बढ़ाने के विशेष प्रयास करने के निर्देश देते हुए कहा, कि सभी उपयंत्री, इंजीनियर्स, स्वच्छता मित्र या दरोगा व सम्पूर्ण टीम प्रतिदिन सुबह 6.30 बजे से ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर स्वच्छता कार्य सुनिश्चित करवाएं।
स्वच्छता के कार्यो में कोई लापरवाही नहीं करें। कलेक्टर ने न.पा. के अधिकारियों की नामजद, क्षेत्रवार ड्यूटी लगाने के निर्देश भी शहरी विकास परियोजना अधिकारी को दिए।