नीमच । जिले में उपखण्ड एवं तहसील कार्यालयों के साथ ही अब आगामी मंगलवार से सभी ग्राम पंचायत कार्यालयों में भी जनसुनवाई की जावेगी। ग्राम पंचायत कार्यालयों में पटवारी, पंचायत सचिव,रोजगार सहायक,ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी, महिला एवं बालविकास सुपरवाईजर आदि उपस्थित होकर पूरे दिन जनसुनवाई कर, ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करेगे। यह निर्देश कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए दिए। जनसुनवाई में कलेक्टर ने 76 आवेदको से चर्चा कर, उनकी संमस्याए सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संम्बधित अधिकारियों को दिए।
इस मौके पर ए.डी.एम श्रीमती लक्ष्मी गामड़,एसडीएम डॉ.ममता खेडे, सभी डिप्टी कलेक्टर एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में.मप्र राज्य कर्मचारी आवास निगम कालोनी कनावटी के रहवासियों द्वारा चालीस फीट सड़क पर अवैध अतिक्रमण कर, मार्ग अवरूद्व करने वाले के विरूद्व कार्यवाही करने के आवेदन पर कलेक्टर ने तहसीलदार नीमच नगर को निर्देश दिए, कि वे तत्काल मौके पर जाकर अतिक्रमण हटवाए और रास्ता खुलवाए। कलेक्टर ने सीएमओं नीमच को निर्देश दिए, कि वे शहर में सभी मार्गो सड़कों पर अतिक्रमण को चिन्हित कर अतिक्रमण हटवाए और रास्ते क्लीयर करवाए। श्यामा धाकड़ को रेडक्रास से तत्कालिक आर्थिक सहायता- जनसुनवाई में नीमच सिटी निवासी श्रीमती श्यामा धाकड़ ने घर के एक मात्र कमाऊ सदस्य पति महेश धाकड की मृत्यु हो जाने से आर्थिक स्थिति प्रभावित हो जाने पर आर्थिक सहायता का अनुरोध किया।
इस पर कलेक्टर ने रेडक्रास से श्याम धाकड़ को 12 हजार रूपये की तत्कालिक आर्थिक सहायता स्वीकृत कर भुगतान के निर्देश दिए साथ ही ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्र के अधिकारी को श्यामा बाई धाकड़ को स्वरोजगार के लिए सिलाई का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिलवाकर, स्वरोजगार उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए। जिससे, कि श्यामा बाई अपने परिवार का अच्छे से भरण पोषण कर सकें। जनसुनवाई में अरनिया मामदेव के मांगीलाल , लासुर के कंवरलाल,जमुनिया खुर्द के सुरेश,अठाना के मंगलसिह,शिक्षक कॉलोनी के अजरा,जीरन के संजय कुमार,अखैपुर के रूपचंद, हुडको कालोनी की भांगवतीबाई,उपरेड़ा के नंदकिशोर, कनावटी की सकीबाई, गिरदौड़ा के पप्पूसिंह, मनासा के ओमप्रकाश,हाडीपिपलिया के बापूसिहं, जवासा के विष्णु,सरवानिया महाराज के प्रकाश, अठाना के देवकिशन,विनोबागंज के काशीराम, सिगोली के घनश्याम, जावी के गोविन्द, सुठोली रामनगर के देवीलाल, चम्पी की तेजुबाई आदि ने भी अपने आवेदन प्रस्तुत कर अपनी समस्याएं सुनाई।