सांसद व विधायकगणों ने दी दशहरें की शुभकामनाएं

Neemuch headlines October 11, 2024, 5:38 pm Technology

नीमच । क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्‍ता, पूर्व मंत्री एवं विधायक जावद ओमप्रकाश सखलेचा, विधायक नीमच दिलीपसिह परिहार, मनासा विधायक अनिरूद्ध मारू, जिला पंचायत अध्‍यक्ष सज्‍जनसिह चौहान ने जिलेवासियों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं एवं बधाई दी है। जनप्रतिनिधियों ने दशहरा पर्व को बुराईयों पर अच्‍छाईयों की विजय का प्रतीक बताते हुए, आपसी प्रेम भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण तरीके से दशहरा पर्व मनाने का आव्‍हान करते हुए सभी को बधाई दी है।

Related Post