नीमच । कलेक्टर हिमांशु चंद्रा एवं पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने जिलेवासियों को विजयादशमी पर्व की शुभकामनाएं दी है। कलेक्टर एवं एस.पी. ने दशहरा पर्व को असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक बताते हुए, प्रेम भाईचारे की भावना के साथ यह त्यौहार मनाने की अपील की है। कलेक्टर एवं एस.पी. ने जिले के सभी जनप्रतिनिधियों, पंचायत पदाधिकारियों, अधिकारियों-कर्मचारियों और जिले के सभी नागरिकों को विजयादशमी पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं दी है।