राजस्‍व की टीम ने ग्राम हतुनिया की एक हेक्‍टेयर शासकीय जमीन से हटाया अतिक्रमण

Neemuch headlines October 10, 2024, 5:25 pm Technology

नीमच । तहसीलदार रामपुरा मुकेश निगम ने बताया, कि कलेक्‍टर हिमांशु चन्‍द्रा के निर्देशानुसार रामपुरा तहसील के ग्राम हतुनिया के शासकीय सर्वे नम्‍बर 1128 की 1.820 हेक्‍टेयर में से एक हेक्‍टेयर भूमि पर से अवैध अतिक्रमण हटावा दिया गया हैं। राजस्‍व निरीक्षक, पटवारी एवं कोटवारों के दल ने गुरूवार को ग्राम हतुनिया में मौके पर जाकर, 7 लाख 20 हजार 800 रूपये बाजार मूल्‍य से अधिक की शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्‍त करा दिया गया हैं।

Related Post