नन्‍दन फलोउद्यान योजना का लाभ लेकर छगनलाल ने लगाया अनार का बगीचा।

Neemuch headlines October 9, 2024, 6:13 pm Technology

नीमच । नीमच जिले की जावद विकासखण्‍ड के ग्राम सुठाली रामनगर के छगनलाल ने नन्‍दन फलोउद्यान योजना का लाभ लेकर खेती को लाभ का धन्‍धा बना लिया है। पहले वे पारम्‍परिक रूप से खेती करते थे । जिससे उन्‍हे लागत के अनुपात में मुनाफा नही मिल पा रहा था। इसी बीच उन्‍हे मनरेगा योजना के तहत नंदन फलोउद्यान योजना के बारे में जानकारी मिली।

उन्‍होने म.न.रेगा के तहत नंदन फलोउद्यान योजना का लाभ लेकर 83 हजार की राशि से अपने खेत पर अनार के 250 पौधे लगाये। नंदन फलोउद्यान के कार्य का उन्‍हे मजदूरी का भुगतान भी मिला। नंदन फलोउद्यान के तहत लगाए गये पौधो से 15 क्विंटल से अधिक अनार उत्‍पादित हुआ । इससे 70 हजार रूपए की अतिरिक्‍त आमदनी भी हुई। श्री छगनलाल का कहना है कि अब उनका पूरा परिवार अपने ही खेत पर काम कर अच्‍छे से जीवन यापन कर पा रहा है । अनार की खेती के साथ ही वे अन्‍य बागवानी एंव फलों का उत्‍पादन भी कर रहे है। इससे उनकी आर्थिक स्थिति में काफी सुधार हुआ है ।

इस तरह छगनलाल ने नंदन फलोउद्यान योजना के तहत अमरूद की खेती कर कृषि का लाभ को धन्‍धा बना लिया है। वे कृषक हितैंषी योजनाओं के संचालन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी एवं मुख्‍यमंत्री डा. मोहन यादव को धन्‍यवाद दे रहे है।

Related Post