कलेक्‍टर ने बधावा प्राथमिक शाला में बच्‍चों से पहाड़े पूछकर, उनके शैक्षणिक स्‍तर को परखा कलेक्‍टर ने बधावा में प्राथमिक शाला एवं आंगनवाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण

Neemuch headlines October 9, 2024, 6:10 pm Technology

नीमच कलेक्‍टर हिमांशु चन्‍द्रा ने बुधवार को जावद क्षेत्र के भ्रमण दौरान रतनगढ़ के समीपस्‍थ ग्राम बधावा में प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्‍टर ने प्राथमिक विद्यालय में कक्षा तीसरी में जाकर, अध्‍यापन कार्य एवं छात्र, छात्राओं की उपस्थिति का जायजा लिया। उन्‍होंने तीसरी कक्षा में दो छात्राओं से क्रमश: 17 एवं 19 का पहाड़ा पूछकर, उनके शैक्षणिक स्‍तर को परखा, साथ ही कक्षा चौथी में उपस्थित छात्र अनमोल एवं प्रियंका से गुणा एवं भाग के सवाल ब्‍लेक बोर्ड पर हल करवाकर, उनके शैक्षणिक स्‍तर का जायजा लिया।

प्रियंका व अनमोल द्वारा गणित के सवाल हल करने पर कलेक्‍टर ने सराहना की। उन्‍होंने आंगनवाड़ी केंद्र में दर्ज बच्‍चों की संख्‍या, उपस्थित बच्‍चों की संख्‍या, आंगनवाड़ी में उपलब्‍ध अर्ली लर्निंग कीट एवं टी.वी. स्‍क्रीन की व्‍यवस्‍था, बच्‍चों के लिए फर्नीचर एवं खेल सामग्री की उपलब्‍धता की जानकारी भी ली। कलेक्‍टर ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से चर्चा कर, आंगनवाड़ी केंद्र में दर्ज बच्‍चों में से सेम एवं मेम श्रेणी के बच्‍चों के बारे में भी जानकारी ली। उन्‍होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से आंगनवाड़ी में बच्‍चों को प्रदान किए जाने वाले नाश्‍ते एवं भोजन की व्‍यवस्‍था के बारे में भी पूछा।

साथ ही आंगनवाड़ी के सभी बच्‍चों के सम्‍पूर्ण टीकाकरण की जानकारी भी ली।

Related Post