कलेक्‍टर ने किया डीकेन में छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण।

Neemuch headlines October 9, 2024, 6:09 pm Technology

नीमच । कलेक्‍टर हिमांशु चन्‍द्रा ने बुधवार को अपने जावद क्षेत्र के भ्रमण दौरान डीकेन में आदिम जाति कल्‍याण विभाग द्वारा संचालित 50 सीटर सीनियर बालक छात्रावास डीकेन का आकस्मिक निरीक्षण कर, उपलब्‍ध सुविधाओं का जायजा लिया। उन्‍होंने छात्रावास में स्‍वीकृत सीटें, दर्ज विद्यार्थी एवं रिक्‍त सीटों के बारे में जानकारी ली। बताया गया, कि छात्रावास में वर्तमान में 29 विद्यार्थी प्रवेशरत है। शेष सीटों पर विद्यार्थियों ने प्रवेश नहीं लिया है। इस पर कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि अभिभावकों, पालकों को प्रेरित कर, शेष सीटों पर भी विद्यार्थियों को प्रवेश दिलाए। कलेक्‍टर ने नगर परिषद डीकेन द्वारा 10.40 लाख की लागत से विकसित किए जा रहे अमृत 2.0 हरित क्षेत्र विकास (गार्डन) का भी निरीक्षण किया और गार्डन में हुए विभिन्‍न कार्यों का अवलोकन किया।

न्‍होंने गार्डन में शेष लाईटिंग कार्य, विद्युत पोलके कार्य एवं शेष अन्‍य कार्य एक माह में पुरा करवाने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला पंचायत सी.ई.ओ. अरविंद डामोर, एस.डी.एम. जावद राजेश शाह, सी.एम.ओ. श्रीमती प्रमिला ठाकुरएवं अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post