Latest News

सभी अधिकारी ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन बढ़ाए-कलेक्टर हिमांशु चंद्रा

Neemuch headlines October 8, 2024, 8:39 pm Technology

नीमच । जिले के सभी अधिकारी उन्‍हें आवंटित की गई ग्राम पंचायतों का इसी सप्‍ताह भ्रमण कर, किसानों को प्रेरित कर सोयाबीन उपार्जन के लिए किसानों को प्रेरित कर पंजीयन करवाएं। साथ ही ग्राम भ्रमण के दौरान पंचायत में कार्यो, स्‍कूल, आंगनवाडीकेंद्रों का निरीक्षण करें। उर्वरक की मांग, उपलब्‍धता एवं वितरण की जानकारी प्राप्‍त करें। यह निर्देश कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला अधिकारियों की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, सभी एसडीएम, डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।

राजस्‍व टीम का सीएम हेल्‍पलाईन में बेहतर प्रदर्शन:- बैठक में कलेक्‍टर ने सीएम हेल्‍पलाईन की शिकायतों के निराकरण की विभागवार समीक्षा में कहा, कि जिले की राजस्‍व विभाग की टीम ने राजस्‍व विभाग की सीएम हेल्‍पलाईन में दर्ज शिकायतों के निराकरण में एक सप्‍ताह में बेहतर कार्य कर, 288 शिकायतों का निराकरण करवाया है और राजस्‍व विभाग की रैंक को 17 से चार पर ले आए है। उन्‍होने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए, कि वे अपनी सीएम हेल्‍पलाईन की शिकायतों का निराकरण कर, उन्‍हें बंद करवाए और अपनी रैंक 10 तक लाएं। सभी विभागों को अपनी रैंक 10 से नीचे रखने के निर्देश दिए। नगरीय निकाय, स्‍वास्‍थ्‍य, जल निगम, लो.स्‍वा.यां.विभाग खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, श्रम, सामान्‍य प्रशासन विभाग को, सीएम हेल्‍पलाईन में अपनी रैंक को सुधारने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश भी दिए।

कलेक्‍टर ने सकारात्‍मक सोच के साथ जनसुनवाई में प्राप्‍त आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश भी सभी अधिकारियों को दिए। जल निगम को सड़कों के रेस्‍ट्रोरेशन का कार्य तेजी से पूरा करवाने और फसल क्षति का संबंधितों को मुआवजा दिलाने के निर्देश भी दिए।कलेक्‍टर ने सोयाबीन उपार्जन के लिए किसानों को प्रेरित कर, पंजीयन बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा, कि पंजीयन कार्य में तेजी से प्रगति लाएं।

सोसायटी के कर्मचारियों, सहकारिता के कर्मचारियों को लगाकर, किसानों का पंजीयन बढ़ाए।

Related Post