नीमच । शासकीय भूमि, आम रास्तों पर अवैध अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही कर मौके पर से तत्काल अतिक्रमण हटवाना सुनिश्चित करे, यह निर्देश कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए दिये। इस मौके पर ए.डी.एम. श्रीमती लक्ष्मी गामड़, जिला पंचायत सी.ई.ओ. अरविंद डामोर, सभी डिप्टी कलेक्टर एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में कलेक्टर ने आवेदकों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में रातडिया के अमित गुर्जर ने नीमच सीटी के शासकीय खसरा 481 व उसके आस-पास की जमीन पर दीवाल बनाकर किया गया अवैध अतिक्रमण हटाने का अनुरोध कलेक्टर से किया। इस पर कलेक्टर ने तहसीलदार नीमच को तत्काल अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए। सिंगोली के ग्राम किशनपुरा के शिवलाल ने सर्वे क्रमांक 343/2 के 1.072 हेक्टेयर पर जाने का रास्ता रोकने वाले किसानों के विरूद्ध कार्यवाही कर रास्ता दिलाने के अनुरोध पर एस.डी.एम. जावद को कार्यवाही कर रास्ता खुलवाने के निर्देश दिये गये। नीमच के विजेंद्र सिंह राठौड़ ने जनसुनवाई में कलेक्टर से जाजू सागर बांध के समीप स्थित गौचर की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के अनुरोध पर कलेक्टर ने तहसीलदार जीरन व सी.एम.ओ. नीमच को तत्काल कार्यवाही कर संबंधित को की गई कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में राबडिया की रानू, सावन कुंड की दाखीबाई, इंदिरानगर की ललिताबाई, सीरखेड़ा की मुन्नाबाई, कुण्डला जावद के उमराव, अठाना जावद की अंजु, जीरन के राजेश, मनासा की भगवतीबाई, मनासा के अब्बास, मनासा की प्रिया सोलंकी, नीमच के गोपालकृष्ण, रामपुरा की रूकमणीबाई आदि ने भी जनसुनवाई में अपने आवेदन प्रस्तुत कर अपनी समस्याएं सुनाई।