Latest News

जीरन में वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के तहत कार्यक्रम संपन्न

Neemuch headlines October 5, 2024, 6:38 pm Technology

नीमच । वनमण्डलाधिकारी नीमच एसके अटोदे एवं उपवनमण्डलाधिकारी आर.आर.परमार के मार्गदर्शन में शनिवार को जीरन महाविद्यालय में वनविभाग टीम नीमच द्वारा वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह एकसे 7 अक्टूबर के तहत निबंध लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता, रैली तथा मुख्यमंत्री एवं वनमंत्री के संदेश के वाचन का कार्यक्रमआयोजित किया गया।

संदेश का वाचन प्रोफेसर रणजीत सिंह चंद्रावत नेकिया। तदपश्‍चात वन्य जीवों के संरक्षण के प्रति जनजागरूकता के लिए रैली आयोजित की गई।इस मौके रेंज फॉरेस्ट ऑफीसर पी.एल. गहलोत, सब रेंज फॉरेस्ट ऑफीसर आशीष प्लास, वनरक्षक अर्पित शर्मा, अब्दुल सलाम, कृष्णपाल सिंह शक्तावत आदि उपस्थितथे। वन्‍य जीव संरक्षण निबंध प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्‍साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रतियोगिता में क्रमश वंशिका कुंवर प्रथम, लक्ष्मी माली द्वितीय, कुमकुम टॉक तृतीय स्थान पर रही। ड्राइंग प्रतियोगिता में क्रमश कुमकुम टॉक प्रथम, प्रीति कुंवर द्वितीय, रेखा कुंवर तृतीय स्थान पर रही। रैली जीरन कॉलेज प्रांगण सेप्रारंभ होकर, नगर के प्रमुख मार्गो से होतेहुए वापस महाविद्यालय परिसर आकर रैली का समापन हुआ।

रैली के माध्यम से विद्यार्थियों ने वन एवं वन्यजीवों के संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।

Related Post