नीमच। नीमच जिले में एक पेड़ मां के नाम अभियान तहत अंकुर उपवन विकसित किए गये है, इन अंकुर उपवनों में पचास हजार से अधिक पौधे रौपे गये है जिले की सभी पंचायतों में अकुर उपवन विकसित हो रहे है।
जनपद नीमच की ग्राम पंचायत बोरखेड़ी कला में एक पेड़ मां के नामअभियान के तहत मनरेगा योजना से ग्राम बोरखेड़ी कला ढोलपुरा और सरजना में 1100 से अधिक पौधे रोपित किए गए हैं । यह सभी पौधे अभी चल रहे हैं , इस वृक्षारोपण से हरियाली के साथ-साथ जॉब कार्ड धारी परिवार को रोजगार भी मिला है । बोरखेड़ी कला में निर्मितदस हजार धनमीटर क्षमता के अमृत सरोवर के आसपास भी अंकुर उपवन तैयार कर पौधे लगाए गए हैं । अमृत सरोवर में इस बार लबालब पानी भरने से आसपास के कृषकों को खेती हेतु पानी उपलब्ध होगा साथ ही जल स्तर में भी बढ़ोतरी होगी । यहां चारागाह विकास भी किया गया है ।इस चारे की नीलामी से ग्राम पंचायत की आय में भी वृद्धि होगी ।
इस तरह से ग्राम पंचायत बोरखेड़ी कला में मनरेगा योजना अंतर्गत निर्मित अमृत सरोवर , वृक्षारोपण एवं चारागाह विकास से जल संरक्षण , मृदा संरक्षण एवं हरियाली के साथ-साथ पंचायत की आय में वृद्धि भी होगी ।