जिले में अंकुर उपवन में पौधों की निंदाई, गुड़ाई, साफ-सफाई की गई

Neemuch headlines September 28, 2024, 7:17 pm Technology

नीमच । स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत शनिवार को कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार जिले में पिछले दिनों प्रत्येक ग्राम पंचायतों में विकसित 200 -200 पौधों के अंकुर उपवन में स्‍वच्‍छता ही सेवा 2024 के तहत सभी पौधों की निंदाई गुड़ाई की गई, गाजर घास एवं झाड़ियां हटाकर साफ सफाई की गई और कुछ स्थानों पर गैप फिलिंग के तहत पौधे भी रोपित किए गए। जिले में कुल 243 ग्राम पंचायतों में से 239 ग्राम पंचायतों में अंकुर उपवन एवं 14 स्थानों पर सामुदायिक पोषण वाटिका पर साफ-सफाई का कार्य शनिवार को किया गया।

Related Post